भगवान राम का मंदिर ऐसा होगा जिसे पूरी दुनिया निहारेगी 👉The temple of Lord Rama will be such that the whole world will love it. - Unique - BloG Posts📖

Unique - BloG Posts📖

Unique,Motivational Book_Summary, POetry and articles in Hindi , English

Saturday, August 22, 2020

भगवान राम का मंदिर ऐसा होगा जिसे पूरी दुनिया निहारेगी 👉The temple of Lord Rama will be such that the whole world will love it.

SumitCreator

भगवान- राम- का- मंदिर- ऐसा- होगा-जिसे- पूरी- दुनिया- निहारेगी....

 English👉

Ayodhya (Uttar Pradesh). The Ram temple isn't designed to be compared to the other temple within the world, whose grandeur are going to be seen. After the Bhoomi Pujan, attention is paid to the structure of the initial temple. For this, foundations are going to be dug at a depth of 200 feet and pillars are erected. Experts are telling that the muse of Ramjanmabhoomi situated on the mound are dug deep to create the temple earthquake resistant. After filling the muse, the temple structure are erected.

Hindi👉

अयोध्या( Uttar Pradesh) । राम मंदिर की तुलना दुनिया के अन्य किसी मंदिर से न हो लेकर तैयारी की गई है, जिसकी भव्यता देखते ही बनेगी। भूमि पूजन के बाद सबसे पहले मूल मंदिर का ढांचा खड़ा करने पर ही फोकस है। इसके लिए दो सौ फुट गहराई में नींव की खुदाई की जाएगी और स्तम्भ खड़े किए जाएंगे। जानकार बता रहे हैं कि टीले पर स्थित रामजन्मभूमि के निर्माणाधीन मंदिर को भूकंप रोधी बनाने के लिए गहराई में नींव खोदी जाएगी। नींव भरने के बाद मंदिर का ढांचा खड़ा किया जाएगा।





English👉

The architect of the Ram temple model, Nikhil Sompura, says that Ramjanmabhoomi can not be compared to other temples within the world. The architecture of every temple is additionally different in its style and artistry. the peak of the temple also doesn't matter, because the compulsion to make under classical dignity has its own importance.



Hindi👉

1) राम मंदिर मॉडल के शिल्पकार निखिल सोमपुरा का कहना है कि रामजन्मभूमि की तुलना दुनिया के दूसरे मंदिरों से नहीं हो सकती है। हर मंदिर की अपनी शैली व कलात्मकता के स्थापत्य कला भी अलग है। मंदिर की ऊंचाई भी मायने नहीं रखती, क्योंकि शास्त्रीय मर्यादा के अन्तर्गंत निर्माण की बाध्यता का अपना महत्व है l



English👉

Architect Somapura told that the temple model of Ram Janmabhoomi is made within the Nagara style. This style is prevalent in North India. All the standards of ancient Vedic tradition are followed within the construction of this temple.






Hindi👉

2) वास्तुविद सोमपुरा ने बताया कि राम जन्मभूमि का मंदिर मॉडल नागर शैली में बना है। उत्तर भारत में यही शैली प्रचलित है। इस मंदिर के निर्माण में प्राचीन वैदिक परम्परा के सभी मानकों का पालन किया गया जाएगा।



English👉

After the development of the Ram temple, it'll be unique in itself and comparative reviewers will have sex at that point. aside from this, the important thing is that the shadow of the shrine of the temple should never fall on the bottom. it's a classical prohibition.

Hindi👉

3) राम मंदिर के निर्माण के बाद यह अपने आप में अदभुत होगा और उस समय तुलनात्मक समीक्षा करने वाले करेंगे। इसके अलावा महत्वपूर्ण बात यह है कि मंदिर के शिखर की परछाई कभी जमीन पर नहीं आनी चाहिए। इसका शास्त्रीय निषेध है।



English👉

70 acres of land has been received for the development of Ram temple. Accordingly, the temple area are developed. The programme is being prepared.

Hindi👉

4) राम मंदिर निर्माण के लिए 70 एकड़ जमीन मिली है। जिसके हिसाब से मंदिर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।



English👉

In the programme, the event of passenger facilities on the remainder of the land except the land of the temple also will be digitally operated by glorifying the sightseeing and life character of God.

Hindi👉

5) मास्टर प्लान में मंदिर की भूमि को छोड़कर शेष भूमि पर यात्री सुविधाओं का विकास दर्शनीय स्थल एवं भगवान के जीवन चरित्र का गुणगान करते हुई कहानियों के चलचित्र भी डिजिटल से संचालित होंगे।



English👉

A venue also will be set for Katha Satsang within the temple complex. Arrangements for the accommodation of priests and employees also will be within the premises.

Hindi👉

6) मंदिर परिसर में कथा सत्संग के लिए भी स्थान तय किया जाएगा। पुजारियों व कर्मचारियों के आवास की व्यवस्था भी परिसर में होगी।



English👉

The Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust has decided that the scheduled time for the development of the Ram temple will happen. However, the work done should be under legal process. For this, the Trust has also decided to induce a map of the temple.

Hindi👉

7) राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तय किया है कि राम मंदिर का निर्माण होने में जो निर्धारित समय है, वह तो लगेगा ही। लेकिन, जो कार्य हो, वह विधिक प्रक्रिया के तहत हो। इसके लिए ट्रस्ट ने मंदिर का नक्शा भी स्वीकृत कराने का निर्णय लिया है।



English👉

The layout of program are prepared soon and therefore the process of approving the map are started. it's estimated that the legal fees of the temple are going to be one to 1 and a half crores.


Hindi👉

8) मास्टर प्लान का ले-आउट जल्द ही तैयार कर नक्शा स्वीकृत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अनुमान है कि मंदिर का विधिक रीति से शुल्क एक से डेढ़ करोड़ रुपये होगा।